Aakash Chopra And Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। बता दें दोनों टीमों के बीच डेमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पकड़ काफी मजबूत बनी हुई है। वहीं लंबे समय बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में नजर आएं हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। वहीं भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने भी इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों की बदलौत भारत 312 रन तक पहुंच सका।
रोहित शर्मा की एक और खूबसूरत कहानी है- आकाश चोपड़ा
वहीं रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने की है। बता दें उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और साथ ही भारतीय कप्तान की तुलना फेरारी से कर डाली। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, रोहित शर्मा की एक और खूबसूरत कहानी। रोहित ने अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, रोहित जो कर रहे हैं अगर आपको उसकी सराहना करनी है या समझना है तो मान लीजिए कि आपके पास एक फेरारी कार है जो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और आपसे इसे सड़क साफ़ होने के बाद भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाने को कहा जाता है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, टेस्ट क्रिकेट खेलने का रोमांच यह सबसे खूबसूरत चीज़ है। रोहित का यह ओपनर वर्जन, जिसे हमने इंग्लैंड में भी देखा था और फिर उसके बाद अब देख रहे हैं, यह स्पष्ट है कि इस खिलाड़ी ने इसका आनंद लेना शुरू कर दिया है। ये रोहित शर्मा नहीं बल्कि फरारी शर्मा हैं जो जब चाहें रफ्तार बढ़ाकर चौके-छक्के जड़ सकते हैं, लेकिन इस धीमे अंदाज में उन्हें खेलते देखने पर सिर्फ एक ही चीज कही जा सकती है वाह।
यहां पढ़ें: इशांत शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वह ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ….