Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी टॉप-5 सोल्ड खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने पैट कमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया है।
बता दें कि इस ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।
आकाश चोपड़ा के टॉप-5 सोल्ड प्लेयर्स इस प्रकार हैं-
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं पैट कमिंस इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सा पूर्वाग्रह है। ऑस्ट्रेलिया के काफी स्टाफ आप देखते हैं। तो इस बात पर नजर रखें कि कहां-कहां ऑस्ट्रेलियाई कोच हैं। मुझे लगता है कि पैट काफी पैसों में बिकेंगे। लेकिन हो सकता है कि उनका प्रदर्शन आईपीएल में उतना अच्छा न हो। यह मेरी भविष्यवाणी है।
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): फ्रेंचाइजी उन पर 10-12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। बशर्ते टीमें उनसे बात कर लें कि आईपीएल 2024 को वह बीच में छोड़कर नहीं जाएंगे। उनके विपक्ष में बस एक ही बात जाती है कि वह टूर्नामेंट को बीच में छोड़ देते हैं या फिर खेलने ही नहीं आते।
गेराल्ड कोएत्जी (दक्षिण अफ्रीका): इस दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर के लिए बड़ी बोली लग सकती है। मैं गारंटी दे सकता हूं कि वह एक मिलियन डॉलर में साइन के लिए तैयार हैं। भले ही स्टार्क को बड़ा अनुबंध न मिले, लेकिन मुझे लगता है कि कोएत्जी को एक बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है।
शाहरुख खान (भारत): आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंजाब ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है और अब उन्हें 10-11 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए दांव लगाएगी, क्योंकि उनके पास निचले क्रम में कोई ऐसा नहीं है जो अच्छी बल्लेबाजी कर सके।
शार्दुल ठाकुर (भारत) और डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड): पूर्व भारतीय क्रिकेटर की लिस्ट में पांचवां नाम शार्दुल ठाकुर का है, जो एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा, मैं डेरिल मिचेल को भी चुनूंगा क्योंकि बहुत सी टीमों को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो निचले क्रम में स्पिन खेल सके।