
Sanju Samson (Image Credit-Instagram)
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम ने पंजाब का विजय रथ रोक दिया, जहां संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने सीजन में दूसरी जीत अपने नाम की। भले ही राजस्थान टीम ने जीत अपने नाम की थी, लेकिन इस दौरान कप्तान संजू का बीच मैदान पर गुस्सा फूट पड़ और वो नजारा देखने लायक था।
राजस्थान ने खड़ा किया था रनों का पहाड़
वहीं पंजाब ने इस मैच टॉस जीता था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और ये फैसला उनके हक में नहीं गया। जहां राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रन बना डाले, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब टीम 20 ओवर में 155 रन ही अपने नाम कर पाई।
जब बीच मैदान में कप्तान संजू सैमसन को आया गुस्सा
*पंजाब के खिलाफ RR के कप्तान संजू सैमसन अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे।
*वो 38 रन बनाकर हो गए थे आउट, जिसके बाद मैदान पर फूट पड़ा था उनका गुस्सा।
*आउट होते ही संजू ने अपने बल्ले को हवा में उछाल दिया और उनके चेहरे पर दिखा गुस्सा।
*ये नजारा देख फैन रह गए दंग, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो।
संजू सैमसन का गुस्सा अलग ही लेवल पर था बॉस
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
RR की तरफ से दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
वहीं पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए RR टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब बोला, इस दौरान युवा खिलाड़ी ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। तो रियान पराग का बल्ला भी चला और उन्होंने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। जब बारी गेंदबाजी की आई, तो जोफ्रा आर्चर ने पूरा खेल ही पलट दिया और 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं शनिवार के दिन 2 मैच खेले गए थे, जहां पहले मैच में दिल्ली का सामना चेन्नई से हुआ था और इस मैच को DC टीम ने अपने नाम किया था। जिसके बाद दिल्ली टीम ने जीत की हैट्रिक लगा ली है और इस समय अंक तालिका पर दिल्ली टीम पहले स्थान पर आ गई है तो दूसरे स्थान पर RCB टीम है।
जोफ्रा आर्चर की रफ्तार देख रहे हो आप
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)