Ashleigh Gardner (Pic Source-Twitter)
हाल में ही जारी ताजा आईसीसी वीमेन ओडीआई बाॅलिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) को बड़ा फायदा पहुंचा है। नई रैंकिंग जारी होने के बाद अनुभवी क्रिकेटर ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। जारी वीमेन एशेज सीरीज के पहले मैच में गार्डनर ने इंग्लैंड को हराने में गेंद और बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया था।
इस मैच में उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं बल्लेबाजी में 42* रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही इस हरफनमौला खेल के बाद वह महिला ऑलराउंडर श्रेणी में भी करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच चुकी है।
महिला वनडे क्रिकेट में गार्डनर के इस समय 722 रेटिंग पाॅइंट हैं, और वह गेंदबाजों की श्रेणी में दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं, उन्हें 1 स्थान का फायदा हुआ है। तो वहीं ऑलराउंडर्स में 407 रेटिंग पाॅइंट के साथ वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। यह दोनों ही विभागों में खिलाड़ी की बेस्ट आईसीसी रैंकिंग है।
किम गार्थ को भी पहुंचा
इसके अलावा हाल में ही भारत के खिलाफ जारी आईसीसी वीमेन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के चलते ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गार्थ (Kim Garth) को भी बड़ा फायदा पहुंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। 5 स्थान की छलांग के साथ वह 10वें नंबर पर पहुंच गई है। यह उनकी करियर बेस्ट रैंकिंग है। गार्थ के इस समय 592 रेटिंग पाॅइंट हैं।
साथ ही वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 70 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स को भी आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने का फायदा पहुंचा है। तीन स्थानों की छलांग के साथ वह करियर बेस्ट 19वें पायदान पर पहुंच गई हैं।