Skip to main content

ताजा खबर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर जाने कुछ अहम बातें

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम का प्रदर्शन फाइनल में इतना अच्छा नहीं रहा था और यही वजह है कि टीम को हार झेलनी पड़ी।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबलों में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव बनाया था। भारत ने फाइनल से पहले प्लेऑफ को मिलाकर 10 मैच खेले थे और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी सहित कुछ खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया हुआ था।

फाइनल की बात की जाए तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे और चार रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े लेकिन यह दोनों ही खिलाड़ी इसके बाद आउट हो गए। जवाब में 240 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने काफी आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाजी की।

कई भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से जीता तमाम फैंस का दिल

Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)

जब श्रेयस अय्यर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल किया गया था तब तमाम लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी।

श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 11 मुकाबलों में 530 रन बनाए। वो आईसीसी वनडे कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें पायदान पर थे। मोहम्मद सिराज के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला। उनकी शुरुआत इस टूर्नामेंट में इतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन बाद में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी को देख तमाम फैंस काफी खुश हुए थे। रोहित शर्मा ने लगभग सभी मुकाबलों में काफी आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की। वहीं, विराट कोहली ने भी इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड तोड़े। केएल राहुल ने भी कुछ मैच में भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।

मोहम्मद शमी ने सिर्फ भारतीय फैंस का ही नहीं बल्कि विरोधी टीम के खिलाड़ियों का भी अपनी गेंदबाजी से दिल जीत लिया। उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैच खेले और 24 विकेट अपने नाम किए।

यह पल थे सबसे खास

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारत ने अपने सभी 9 लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। वो एकमात्र टीम थी जिन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा था।

इस टूर्नामेंट में एक और खास चीज थी जिसकी प्रशंसा फैंस में भी काफी की थी। भारत के हर मैच के बाद मेडल सेरिमनी का आयोजन किया जाता था और जो भी खिलाड़ी सबसे अच्छा कैच पकड़ता था उसे मेडल दिया जाता था।

रोहित, विराट और शमी ने इस टूर्नामेंट में किया जबरदस्त प्रदर्शन

Virat Kohli. (Photo Source: X(Twtter)

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दी थी। इन तीनों खिलाड़ियों ने लगभग सभी मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

भारत के भविष्य खिलाड़ी

Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इशान किशन, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और शुभमन गिल इन सभी खिलाड़ियों को भारत के आने वाले समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जा रहा है।

शुभमन गिल ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी

Rohit Sharma & Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

गिल ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेले थे और उन्होंने 354 रन बनाए थे। भले ही गिल लोगों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए हो लेकिन अपने पहले ही वर्ल्ड कप में 350 से ज्यादा रन बनाना काफी अच्छी बात है।

टीम के पास ऐसे और भी कई युवा खिलाड़ी है जो आने वाले समय में भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

আরো ताजा खबर

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद, हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में, कभी भी हो सकती है टीम से छुट्टी: रिपोर्ट्स

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ का टीम इंडिया...

हर्षा भोगले ने चुनी साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, कोहली, रोहित और सूर्या को नहीं मिली जगह

Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट के जानकार और वाॅयस ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने आज 1 जनवरी को साल 2024 की अपनी बेस्ट टी20...

केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ नए साल का शानदार तरीके से किया स्वागत, आप भी देखें तस्वीर

KL Rahul And Athiya Shetty (Pic Source-X)भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और...

‘जब भी वह गेंदबाजी पर आया है, बहुत रोमांचक रहा’ जारी BGT सीरीज में बुमराह की तारीफ करते हुए PM Anthony Albanese

(Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। सीरीज में बुमराह सबसे...