IAF Show Suryakiran (Pic Source-Instagram)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस फाइनल मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।
हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले IAF का स्पेशल ‘सूर्यकिरण’ शो भी देखने को मिला। यह शो मैच के शुरू होने से 10 मिनट पहले हुआ। भारतीय एयर फोर्स के इस शो ने तमाम लोगों का दिल जीता। इस एयर शो की वीडियो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की है। बता दें, ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले एयर शो का उद्घाटन हुआ।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘यह दृश्य देखने लायक है।’
यह रही वीडियो:
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने सभी मैच में जीत दर्ज की। नॉकआउट मुकाबले को मिलकर भारतीय टीम ने फाइनल से पहले 10 मैच खेले थे और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की। वो लीग स्टेज से बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर थे।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम की शुरुआत इस टूर्नामेंट में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्हें अपने पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और लगातार 8 मैच अपने नाम किए है। जहां एक तरफ भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात दी। दोनों ही टीमें काफी अच्छे फॉर्म में है और देखना यह होगा कि कौनसी टीम इस फाइनल को अपने नाम करती है?