Skip to main content

ताजा खबर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

PAK vs SA (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई टीमें ऐसी है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता है। आज यानी 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

बता दें, पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उनको इस मैच को जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर पाकिस्तान इस मुकाबले को हार गई तो उनके लिए इस बेहतरीन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हर का सामना करना पड़ा है। वो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 6वें पायदान पर। पाकिस्तान ने अभी तक 5 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

पाकिस्तान प्लेइंग XI:

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी

(PAK vs SA) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के पिच की सतह काफी ज्यादा धीमी है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।

(PAK vs SA) पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 82

पाकिस्तान- 30

दक्षिण अफ्रीका- 51

नो रिजल्ट- 1

আরো ताजा खबर

FY24 में BCCI का बैंक बैलेंस 25% बढ़ा, कुल कीमत सुन आप भी रह जाएंगे दंग

BCCI (Image Credit- Twittभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर क्रिकेट संस्थान है। इसका नकद और बैंक बैलेंस वित्त वर्ष 2023 में INR 16,493 करोड़ से बढ़कर...

सूर्या भाऊ के नए हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखें फोटोज 

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान और नए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हाल में ही नए लुक में नजर...

कोहली से लेकर धोनी तक, इन 6 भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2024 में भरा सबसे ज्यादा टैक्स 

Virat Kohli and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)Highest Tax Paying Indian Cricketers: क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में दूसरे नंबर पर है। तो वहीं...

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे शाहीन अफरीदी, इस टीम ने किया शामिल

Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में डेब्यू करने के लिए तैयार है। शाहीन को डिफेंडिंग चैंपियन फॉर्च्यून बारिशाल ने अपनी...