BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के आंकड़ों के बारे में जाने यहां

#image_title

IND vs AUS (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल का बदला इस बार जरूर लेना चाहेगी। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था।

भारत के 2023 सीजन के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। उन्होंने अपने सभी 9 लीग मैच जीते और फिर सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्हें इस टूर्नामेंट के अपनी शुरुआती दो मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर टीम ने जबर्दस्त वापसी की और लगातार आठ मैच जीते जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भी हराया।

दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और देखना यह होगा कि इस बार फाइनल को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में

दोनों ही टीमों के ओपनर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और काफी रन बनाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है। वो हर मुकाबले में तेजी से रन बनाते हैं और विरोधी टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर देते हैं।

वहीं उनके साथी शुभमन गिल शुरुआती दो मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी अच्छी वापसी की। इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक 50 के औसत से चार अर्धशतक जड़ दिए हैं जिसमें से एक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने 80 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो डेविड वार्नर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 53 के औसत से दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 528 रन बनाए हैं। उनके साथी ट्रेविस हेड शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने अभी तक एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 192 रन बना लिए हैं।

पावरप्ले में दोनों टीमों की गेंदबाजी

भारतीय टीम ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तीनों ही तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले में विरोधी टीम को खामोश रखा है। मोहम्मद शमी ने अभी तक सिर्फ 6 मैच में 23 विकेट हासिल किए हैं। इन तीनों ही गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर बनाना इस समय बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस ने पावरप्ले में अभी तक एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया है जबकि मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके हैं। जोश हेजलवुड ने 7 विकेट झटके।

भारतीय जमीन पर आईसीसी इवेंट्स में मेजबान और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

आईसीसी इवेंट्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 1987 में जब भारत और पाकिस्तान ने मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तब भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस सीजन को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था।

इसके बाद 1996 सीजन भी एशिया में हुआ था जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। सेमीफाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी जबकि भारत सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बन पाया था।

भारत की बात की जाए तो मुंबई में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में उन्होंने श्रीलंका को हराया था और दूसरी बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। अहमदाबाद में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में हराया था। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2016 भी भारत में होस्ट किया गया था जिसमें टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में हार मिली थी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

आईसीसी इवेंट्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच पहली बार फाइनल 2003 वर्ल्ड कप में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की।

2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर 2015 वर्ल्ड कप सत्र के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपना बदला पूरा किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया। इस बार भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा।

Exit mobile version