2023 ODI World Cup (Photo Source: Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ट्राॅफी की World Tour की यात्रा जारी है। तो वहीं इस यात्रा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ल्ड कप ट्राॅफी कुवैत और बहरीन पहुंची है। गौरतलब है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा।
तो वहीं अब वर्ल्ड टूर के तहत वर्ल्ड कप ट्राॅफी मिडिल ईस्ट के देश कुवैत और बहरीन पहुंची है। यहां पर ट्राॅफी का अनावरण, महत्वपूर्ण जगहों के साथ-साथ ऐतिहासिक जगहों पर भी किया गया, जहां पर इस ट्राॅफी ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बता दें कि मिडिल ईस्ट की अपनी इस यात्रा के दौरान पहले दिन वर्ल्ड कप ट्राॅफी कुवैत के अल-हाशमी-II में प्रदर्शित की गई, जहां पर कुवैत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष हैदर फरमान और आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा भी मौजूद रहे। इसके अलावा वर्ल्ड कप ट्राॅफी कुवैत की कुछ फेमस जगह जैसे कुवैत टावर, संसद, अल हमरा टावर और द माॅल पर भी प्रदर्शित की गई।
इसके अलावा कुवैत के सुलेबिया क्रिकेट ग्राउंड में भी वर्ल्ड कप ट्राॅफी से संबंधित एक आयोजन कराया गया, जहां फैन ने इस ट्राॅफी का दीदार किया। बता दें कि इस ग्राउंड पर लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग वर्ल्ड कप ट्राॅफी को देखने पहुंचे थे।
Bahrain में लगाए ट्राॅफी ने चारचांद
दूसरी ओर, वर्ल्ड कप ट्राॅफी की जर्नी आगे भी जारी रही और बहरीन में यह बहरीन बे, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और King Fahd Causeway जैसी वर्ल्ड फेमस जगहों पर प्रदर्शित की गई। तो वहीं इस दिन इस ट्राॅफी का एक अनावरण आयोजन भी किया गया, जिसमें H.H Shaikh Khalid bin Hamad Al Khalifa मौजूद रहे, जो बहरीन में खेल और युवा मामलों के चेयरमैन भी हैं।
ये भी पढ़ें- LSG आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू कर सकती है क्रिकेट एकेडमी