Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
जब भी ICC का कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उस टूर्नामेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल रहा है, वहीं मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने से पहले विराट नेट्स में कड़ी मेहनत करते हैं। अब उसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में विराट कोहली से जुड़ी नई चीज पता लगी है।
बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान बार-बार क्या बोलते हैं विराट कोहली?
टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की तैयारी करने में लगी है, जिसे लेकर खिलाड़ी नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रहे है। इसी कड़ी में ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में विराट कोहली का बल्लेबाजी अभ्यास दिखाया गया है। इस दौरान विराट ने घंटे भर से ज्यादा अभ्यास किया था, साथ ही हर गेंद के बाद वो बार-बार बोल रहे थे वन-टू और डॉट। दरअसल, ये सब बोलकर कोहली खुद को बता रहे थे कि, किस गेंद पर कितने रन आए और कौनसी गेंद खाली गई। ऐसे में फैन्स को कोहली का ये वीडियो काफी ज्यादा ही पसंद आ रहा है।
विराट कोहली का ये वीडियो आप लोग भी देखो
दो बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था विराट कोहली ने
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 2 बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, विराट की दमदार बल्लेबाजी टारगेट चेज करने के दौरान आई है। जहां पहले विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए शतक ठोका था, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चेज करते हुए अर्धशतक अपने नाम किया था।
कप्तान रोहित नहीं खेल पाए एक भी बड़ी पारी
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान रोहित बल्लेबाजी में नहीं कर पाए खास कमाल।
*पूरे टूर्नामेंट में हिटमैन 22 गज पर अपने बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
*जहां रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी अर्धशतक नहीं कर पाए हैं अपने नाम।
*लेकिन टीम की लगातार जीत के कारण उनकी बल्लेबाजी पर नहीं गया किसी का ध्यान।