Anjum Chopra. (Image Source: Instagram)
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर और कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा ने कहा कि टीम इंडिया को इतने वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंटो में मिल रही असफलता का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए, क्योंकि देश का ट्रॉफी कैबिनेट इस समय काफी सूखी नजर आ रही है।
एक दशक से भारत ने एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है, और चोपड़ा ने कहा आने वाले समय में सफलता पाने के लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों को तुरंत सुधार करना चाहिए। आपको बता दें, भारत ने आखिरी ICC ट्रॉफी साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, वहीं महिला टीम तो अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है, जो अंजुम चोपड़ा के अनुसार बहुत चिंतनीय है।
हर प्रतियोगिता में हार का कारण अलग-अलग रहा है: अंजुम चोपड़ा
अंजुम चोपड़ा ने News18 के हवाले से कहा: “हम आईसीसी टूर्नामेंटों के बारे में बात कर रहे हैं, तो इसमें अन्य सीरीजों या टूर्नामेंटो में हासिल की गई जीत शामिल नहीं होगी, तभी हम समझ पाएंगे कि इतने वर्षों से हम कब और कैसे लड़खड़ाते रहे हैं। अंत मेंयह रन बनाने और विकेट लेने के बारे में है। जो भी टीम बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती है, अंत में जीत उसी की होती है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस रंग की जर्सी पहनी है। एक टीम के तौर पर हम कहां हैं, कहां लड़खड़ा रहे हैं, टेस्ट मैचों में काफी निरंतरता रही है, लेकिन बल्लेबाज उतने सफल क्यों नहीं रहे या फिर हम जरूरी मोमेंट क्यों हासिल नहीं कर पाए हैं, ये सब पता लगाना बहुत जरुरी है। हमने यही चीज टी-20 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल में भी देखा। हर प्रतियोगिता में हार का कारण अलग-अलग रहा है।
लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि जब हम आईसीसी टूर्नामेंटों की कैबिनेट पर नजर डालते हैं, तो हमें बहुत पहले सफलता मिली थी और वो भी बहुत कम खिताब जीते हैं। हमें आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ सही करने की जरूरत है।”