Skip to main content

ताजा खबर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 टीमों को करना चाहिए मोहम्मद शमी पर टारगेट

Mohammad Shami (Pic Source-Twitter)

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाली की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरे दिन चार विकेट हासिल किए। उनकी इस शानदार वापसी के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन पर कई फ्रेंचाइजी की निगाहें होंगी।

बता दें कि आईपीएल 2024 का पूरा सीजन मिस करने के कारण गुजरात टाइटंस ने स्टार गेंदबाज को रिलीज कर दिया है। उन्होंने गुजरात के लिए 33 मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं, जिसमें वह 2023 में 28 विकेट के साथ पर्पल कैप भी हासिल कर चुके हैं। अब शमी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ जा कर रहे हैं।

मेगा ऑक्शन में कुछ फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज में दिलचस्पी दिखा सकती है। इस आर्टिकल में हम उन फ्रेंचाइजी के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए।

1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)-

पांच बार की चैंपियन टीम ने रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है। सीएसके ऑक्शन में कुछ क्वालिटी गेंदबाजों पर दांव लगाएगी और शमी उनके लिए बिल्कुल फिट हो सकते हैं। शमी नए और पुराने गेंद से काफी कारगार साबित होते हैं। मथीशा पथिराना के साथ मोहम्मद शमी के आने से सीएसके की बॉलिंग लाईनअप काफी मजबूत नजर आएगी।

2. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) –

आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह खिलाड़ियों- रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है। उन्होंने मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी गेंदबाज को रिलीज कर दिया है। ऐसे में शमी उनकी जगह ले सकते हैं। उनके पास विकेट लेने की काबिलियत है। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए शमी के पास ईडन गॉर्डन का काफी अनुभव है, जो केकेआर के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

3. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) –

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है। इसमें से कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है, ऐसे में उन्हें ऐसे गेंदबाज की जरूरत होगी, जो पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी के साथ लीड कर सके। चूंकि मोहम्मद शमी पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स उनमें दिलचस्पी दिखा सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स 73 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी। मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर फ्रेंचाइजी उनके इर्द-गिर्द पेस अटैक को तैयार कर सकता है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, SRH vs PBKS Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)SRH vs PBKS Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। अपने...

मैच के बाद भी केएल राहुल के जश्न को लेकर हुई चर्चा, RCB के खिलाड़ी ने की बल्लेबाज की कॉपी

(Image Credit- Twitter X)RCB के खिलाफ जैसे ही दिल्ली टीम की जीत हुई थी, वैसे ही शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने एक खास जश्न मनाया था। जहां उन्होंने...

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरतअंगेज बयान

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में...

IPL 2025: LSG vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा लखनऊ की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में लगातार हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 26वीं मैच 12 अप्रैल शनिवार को...