Skip to main content

ताजा खबर

आईपीएल 2024: 3 ऐसे पल जब फैंस की भीड़ ने खिलाड़ियों को रोने पर कर दिया मजबूर, ट्रोल करने की हद्द कर दी पार

Hardik Pandya, IPL 2024 (Photo Source: X)

भारत के हर बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक आईपीएल का बुखार चढ़ा रहता है। 2 महीने होने वाले इस टूर्नामेंट की चमक-धमक कुछ और ही रहती है। पूरा भारत इसे एक त्योहार के रूप में मनाता है। एक ओर जहां द्विपक्षीय या मेगा टूर्नामेंट्स में लोग टीम इंडिया की जीत के लिए कामना करते हैं वहीं, इन दो महीनों में प्लेयर्स अपनी-अपनी टीम के लिए एक दूसरे से झगड़ जाते हैं। कभी-कभी मैदान पर फैन खुद झगड़ जाते हैं या फिर अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हद्द ही पार कर देते हैं।

ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां फैंस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते। हालांकि, इसके पीछे कोई एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं। ज्यादातर तो यह साबित करने के लिए होता है की उनके पसंदीदा खिलाड़ी और टीमें दूसरों से बेहतर हैं।

हम ऐसी ही 3 घटनाओं के बारे में बात करेंगे जब फैंस ने किसी खिलाड़ी या टीम को ट्रोल करने के चक्कर में हद्द पार कर दी-

3. अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के फैंस ने हार्दिक पांड्या को किया “Boo”

आईपीएल 2024: 3 ऐसे पल जब फैंस की भीड़ ने खिलाड़ियों को रोने पर कर दिया मजबूर, ट्रोल करने की हद्द कर दी पार

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात से मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। पांड्या ने टीम इंडिया के लिए काफी मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और अपना 100 प्रतिशत दिया है। लेकिन गुजरात की टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस जाने के इस फैसले की वजह से गुजरात और मुंबई दोनों फैंस से उन्हें नफरत ही मिली।

जब हार्दिक बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान गुजरात के खिलाफ टॉस करने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंचे तो फैंस ने उनका स्वागत नहीं किया। बल्कि, हार्दिक को फैंस की तरफ से “Boo” किया गया। वहीं, कुछ फैंस ने हार्दिक को काफी ट्रोल किया और गालियां दी। हार्दिक के लिए फैंस का गुस्सा देखकर हर कोई हैरान था।

2. SRH फैंस ने CSK को चुप रहने का इशारा करते हुए किया ट्रोल

आईपीएल 2024: 3 ऐसे पल जब फैंस की भीड़ ने खिलाड़ियों को रोने पर कर दिया मजबूर, ट्रोल करने की हद्द कर दी पार

SRH fans troll CSK with a finger-on-lips gesture. (Source – Twitter/X)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।

SRH फैंस ने दिलचस्प तरीके से इस जीत का जश्न मनाने का फैसला किया। फैन ने CSK और येलो आर्मी को मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया और मजाक उड़ाया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले साला खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय फैंस के शोर को शांत कराने की बात कही थी। टीम इंडिया की हार के बाद उनका यह डायलॉग फेमस हो गया था। वहीं, अब कमिंस SRH के कप्तान हैं, तो ऐसे में CSK जैसी टीम को मैच हराने के बाद फैंस ने उनके डायलॉग का उदाहरण देते हुए चेन्नई फैंस को चुप रहने की सलाह दी।

1. IPL 2024 : वानखेड़े में टॉस करने आए हार्दिक पांड्या को भीड़ ने किया ट्रोल 

आईपीएल 2024: 3 ऐसे पल जब फैंस की भीड़ ने खिलाड़ियों को रोने पर कर दिया मजबूर, ट्रोल करने की हद्द कर दी पार

Hardik Pandya was booed by Wankhede crowd during toss against RR. (Source -Twitter/X)

हार्दिक पांड्या को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ MI के पहले घरेलू मैच के दौरान भी फैंस की नफरत का सामना करना पड़ा। टॉस से पहले जब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनके नाम की घोषणा की तो वानखेड़े की भीड़ ने उनके खिलाफ शोर मचाना शुरू कर दिया। पांड्या के खिलाफ जोरदार शोर सुनकर मांजरेकर ने भीड़ से ढंग से बर्ताव करने को कहा।

हार्दिक अपने घरेलू फैंस से ऐसा रिएक्शन देखकर हैरान थे। रोहित को कप्तान से हटाकर हार्दिक को मुंबई इंडियंस की कमान सौंपने के बाद फैंस बेहद ही गुस्से में हैं। पूरे मैच के दौरान “रोहित, रोहित” के नारे लगते रहे, फैंस ने ‘हिटमैन’ के प्रति अपना प्यार इस तरह व्यक्त किया।

আরো ताजा खबर

युजवेंद्र चहल के आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद हरभजन सिंह ने लिए खिलाड़ी से लिए मजे कहा- कंगारू भी तेरी….

Harbhajan Singh and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। तो...

ZIM vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में एक बार फिर हुई थू-थू, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में 80 रनों से हराया

Zimbabwe vs Pakistan, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं आज 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे...

IPL 2025: मैं शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं: जोस बटलर

Jos Buttler (Photo Source: Getty Images)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल किया है।...

IPL 2025: ईशान किशन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बहाया करोड़ों पैसा, काव्या मारन हुई खुश

IPL 2025, Auction: Ishan Kishan & Kavya Maran (Photo Source: X)भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन...