Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारियां काफी तेजी से अंतिम रूप लेती हुई नजर आ रही है। बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होना है। तो वहीं इस ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को 26 नवंबर तक अपने द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है।
इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा कर दी है। मुंबई इंडियंस ने कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों के नाम है क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर और झे रिचर्डसन।
साथ ही ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से ही खेलेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे।
यह रही मुंबई इंडियंस के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट:
रमनदीप सिंह, मोहम्मद अरशद खान, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, राघव गोयल, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन यानसेन, झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन और संदीप वारियर।
खिलाड़ी
रोल
मोहम्मद अरशद खान
गेंदबाज
रमनदीप सिंह
बल्लेबाज
ऋतिक शौकीन
गेंदबाज
राघव गोयल
गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर
गेंदबाज
ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज
डुआन यानसेन
गेंदबाज
झे रिचर्डसन
गेंदबाज
रिले मेरेडिथ
गेंदबाज
क्रिस जॉर्डन
गेंदबाज
संदीप वारियर
गेंदबाज
यह रही रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट:
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड (LSG से)।
Player
Role
रोहित शर्मा
बल्लेबाज
जसप्रीत बुमराह
गेंदबाज
सूर्यकुमार यादव
बल्लेबाज
ईशान किशन
बल्लेबाज
डेवाल्ड ब्रेविस
बल्लेबाज
तिलक वर्मा
बल्लेबाज
कैमरून ग्रीन
ऑलराउंडर
टिम डेविड
ऑलराउंडर
अर्जुन तेंदुलकर
गेंदबाज
कुमार कार्तिकेय
गेंदबाज
जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ
गेंदबाज
आकाश मधवाल
गेंदबाज
विष्णु विनोद
बल्लेबाज
रोमारियो शेफर्ड
ऑलराउंडर
शम्स मुलानी
ऑलराउंडर
नेहाल वढेरा
बल्लेबाज
पीयूष चावला
गेंदबाज
पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी। हालांकि इस बार वो अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने को देखेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
हालांकि अब देखना यह है कि आगामी सीजन में टीम कैसा प्रदर्शन करती है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी 5 बार अपने नाम की है।