Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का इंतजार तमाम फैंस कर रहे हैं। बता दें, सभी 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने आगामी सीजन के लिए विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिटेन किया है। आंद्रे रसेल भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आंद्रे रसेल भी यही चाहते हैं कि वो आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए नजर आए और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने यह भी कहा कि वो चाहते है कि 2024 में मेगा सीजन हो जिससे विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर वो पूरी तरह से हावी हो सकें।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान आंद्रे रसेल ने कहा कि, ‘पहले ऐसी बातें हो रही थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स मुझे रिलीज कर देंगे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फ्रेंचाइजी ने मेरे ऊपर भरोसा किया और मुझे रिटेन किया। उन्हें पता है कि मैं क्या कर सकता हूं और मैंने पहले क्या-क्या किया है। मैं यही चाहता हूं कि अगले साल साल मेरे लिए और हमारी टीम के लिए मेगा सीजन हो।’
एक बार जब मेरा चयन हो जाएगा तब मैं बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगा: आंद्रे रसेल
बता दें, 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और वेस्टइंडीज टीम में वापसी को लेकर आंद्रे रसेल ने अपना पक्ष रखा। आंद्रे रसेल के मुताबिक, उनकी और मुख्य कोच डेरेन सैमी के बीच बातचीत हुई है और उम्मीद की जा सकती है कि आगामी टूर्नामेंट में वो भी भाग ले।
आंद्रे रसेल ने आगे कहा कि, ‘एक बार जब मेरा चयन हो जाएगा मैं भी जबरदस्त प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगा। मेरी और मुख्य कोच डेरेन सैमी के बीच बातचीत हो रही है और अगर वो अपनी बात पर कायम रहते है तो मैं भी टूर्नामेंट में खेलता हुआ नजर आऊंगा।’