BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आईपीएल 2023: RCB vs CSK मैच के दौरान छक्कों की हुई बारिश, तो वहीं इस मैच में टूटे कई रिकॉर्ड

#image_title

RCB vs CSK Match Records. (Image Source: BCCI-IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों मिली करीबी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दमदार वापसी करते हुए आठ रनों की जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 17 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ रनों से मात देकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

RCB vs CSK मैच में टूटे कई रिकॉर्ड

इस बीच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी, नतीजन RCB vs CSK मैच में दोनों टीमों के कुल 444 रन बनाए। यह एक आईपीएल में संयुक्त रूप से छठा हाईएस्ट स्कोर है, और बैंगलोर में अब तक का हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले इस सीजन में 10 अप्रैल को RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच इसी मैदान पर आईपीएल का हाईएस्ट स्कोर 425 रन दर्ज किया गया था।

इस मैच में CSK का टोटल (226/6) आईपीएल में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आईपीएल में CSK का हाईएस्ट स्कोर 2010 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रन है, जबकि उनका दूसरा उच्चतम स्कोर 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 5 विकेट पर 240 रन है।

इस मैच में CSK का टोटल (226/6) आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर था। जिसके जवाब में आरसीबी ने 218 रन बनाकर आईपीएल में CSK के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। CSK ने RCB के खिलाफ अपनी पारी में 17 छक्के लगाए, जो कि एक आईपीएल मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के है। इससे पहले चेन्नई टीम ने तीन बार 17 छक्के लगाए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने साल 2018 और 2022 में RCB के खिलाफ लगाए हैं।

RCB vs CSK मैच में दोनों टीमों द्वारा कुल 33 छक्के लगाए गए, जो एक आईपीएल मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। आईपीएल में इससे पहले दो बार 2018 में बेंगलुरु में RCB बनाम CSK, और 2020 में शारजाह में RR बनाम CSK मैच के दौरान 33 छक्के लग चुके हैं।

Exit mobile version