BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आईपीएल 2023: हरमनप्रीत कौर ने मोहाली में PBKS vs MI मैच का लुफ्त उठाया, तस्वीरें हुई वायरल

#image_title

Harmanpreet Kaur. (Image Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और महिला प्रीमियर लीग (WPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तान हरमनप्रीत कौर 3 मई को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 46वें मैच की शोभा बढ़ाने मोहाली पहुंची थी।

दरअसल, हरमनप्रीत कौर मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए आईपीएल 2023 मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें, हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस (MI) को इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ही सीजन में अपनी टीम को खिताब दिलाया था।

यहां देखिए वायरल तस्वीरें

Harmanpreet Kaur in the stands. pic.twitter.com/IkHyj6PFMg

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 3, 2023

Harmanpreet Kaur is the lucky charm of Mumbai Indians. Please come to every game queen @ImHarmanpreet 💙 pic.twitter.com/lxUC52IQEw

— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 3, 2023

Harmanpreet Kaur and friends at the Mohali stadium watching #MIvsPBKS 😍#CricketTwitter pic.twitter.com/sW9oa34Kv5

— Female Cricket (@imfemalecricket) May 3, 2023

Harmanpreet Kaur in the stands, enjoying the Surya-Kishan show. 😍🔥 #PBKSvsMI #IPL2023 pic.twitter.com/nbku1cMlxH

— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) May 3, 2023

इस बीच, हरमनप्रीत कौर के अलावा, मुंबई इंडियंस (MI) के मालिक आकाश अंबानी और पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडएनफ के साथ मोहाली में अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए थे। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अपने कथित मंगेतर राघव चढ़ा के साथ पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मैच का लुफ्त उठाते हुए कैमरे में कैद हुई।

MI ने आईपीएल 2023 में दर्ज की पांचवी जीत

वहीं, अगर मैच की बात करे, तो इस PBKS vs MI मैच में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली और अंत में बाजी रोहित शर्मा की पलटन ने मारी। मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से मात देखर आईपीएल 2023 की अंकतालिका में लंबी छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई है। यह मुंबई की इस सीजन में पांचवी जीत थी। जबकि यह पंजाब की इस सीजन में दस मैचों में पांचवी हार थी, जिसके साथ वे अंकतालिका में सातवे स्थान पर खिसक गए।

आपको बता दें, मोहाली की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में नजर आई, क्योंकि इस मैच में चार बल्लेबाजों ने धुआंधार पारियां खेली है। PBKS के लियम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, वहीं जितेश शर्मा ने 27 गेंदों में 49* रन बनाए, जबकि MI के ईशान किशन ने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन को उनकी बेतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Exit mobile version