Shikhar Dhawan. (Image Source: BCCI-IPL)
भारत के अनुभवी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन ने 8 मई को अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया। आपको बता दें, शिखर धवन ने 41 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया था।
उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 53वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस KKR vs PBKS मैच में जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे, उस समय कप्तान धवन ने 121.27 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 57 रनों की सतर्क पारी खेली, और इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया।
आईपीएल में 50वां अर्धशतक जड़ते ही कोहली-वार्नर की एलिट लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन
हालांकि, इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पांच विकेट की मात झेलनी पड़ी, लेकिन शिखर धवन बड़ा कारनामा कर गए। इस अर्धशतक के साथ गब्बर विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा किया है।
इसके अलावा, शिखर धवन डेविड वार्नर और विराट कोहली के बाद 50 आईपीएल अर्द्धशतक पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 57 अर्धशतक डेविड वार्नर के नाम हैं, जबकि विराट और धवन के नाम पचास-पचास अर्धशतक हैं।
आपको बता दें, धवन ने आईपीएल में अब तक 35.93 के औसत और 127.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 6,593 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 106 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो शतक भी लगाए हैं। वह विराट कोहली (7,043 रन) और डेविड वार्नर (6,211 रन) के बाद आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अगर इस सीजन की बात करे तो, बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 58.16 के औसत और 143.62 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं।