Harshal Patel and Virat Kohli. (Image Source: BCCI-IPL)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि खेल के प्रति उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता देखने लायक है। हर्षल ने कहा कोहली भले ही एक पावर हिटर नहीं है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की टाइमिंग अविश्वसनीय है।
इसके अलावा, हर्षल पटेल ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान को एक महान क्रिकेटर बताया। स्टार तेज गेंदबाज ने यह बात कोहली के 18 मई को जारी आईपीएल 2023 के 64वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शतक लगाने के बाद कही।
विराट कोहली एक महान खिलाड़ी है: हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “जब विराट कोहली लय में होते हैं, तो उनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। यह एक महान खिलाड़ी की निशानी है। मुझे यहां बैठकर यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह एक महान खिलाड़ी है, क्योंकि यह बात सभी जानते हैं। वह कुछ फैंसी नहीं करते, बल्कि सिर्फ उनके क्रिकेट शॉट उनकी बल्लेबाजी को फैंसी बना देते हैं। इस तरह की धीमी पिच पर भी विराट जिस तरह से गेंदबाजों की पिटाई करते हैं, वो देखने लायक होता है।
उन्होंने SRH के खिलाफ जिस तरह के शॉट खेले, जिस तरह के छक्के लगाए, वो देखने में मजेदार था। मैं इस बात से सहमत हूं कि विराट कोहली पावर हिटर नहीं है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की टाइमिंग अविश्वसनीय है। विराट की बिना थके 20 ओवर तक लगातार खेलने की क्षमता, इतने सारे दो रन लेना, मैदान पर हमेशा ज्वलंत रहना, आखिरी के पांच ओवरों में वह लॉन्ग ऑफ से लॉन्ग ऑन तक जा रहा होता है, इस दौरान खेल के प्रति उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता देखने लायक होती है।”
आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का जारी आईपीएल 2023 में अंतिम लीग मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 21 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। यह इस सीजन में RCB का आखिरी घरेलू मैच है, और अगर वे यह मैच जीत जाते हैं, तो उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।