Skip to main content

ताजा खबर

आईपीएल 2023: उमरान मलिक को लेकर एडेन मार्करम के अजीबोगरीब बयान पर टॉम मूडी ने कहा- ‘रसोई एक रसोइए अनके’

Umran Malik, Tom Moody and Aiden Markram. (Image Source: BCCI-IPL)

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे, लेकिन जारी आईपीएल 2023 में चीजें बिलकुल विपरीत नजर आई। उमरान मलिक ने इस सीजन में केवल सात मैच खेले और 10.35 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए पांच विकेट लिए।

भारत के युवा तेज गेंदबाज ने जारी आईपीएल 2023 में आखिरी बार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेला था, जब उन्होंने एक ओवर में 22 रन गंवाए थे। जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्करम से 18 मई को RCB के खिलाफ टॉस के दौरान तेज गेंदबाज को लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने के कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ कह नहीं सकते है।

एडेन मार्करम ने टॉस के दौरान कहा: “सच कहूं तो मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं। जाहिर है, वह एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है, और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानता कि पर्दे के पीछे उसके साथ क्या हो रहा है। लेकिन वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसमें बहुत सारे एक्स-फैक्टर हैं।”

एडेन मार्करम को टीम चयन से दूर ही रखा गया होगा: मूडी

मार्कराम के बयान से सभी हैरान रह गए, जिस पर अपनी राय देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा है कि कप्तान का टीम चयन में कोई रोल नहीं है। टॉम मूडी ने SRH की आलोचना करते हुए कहा कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी में कोई एक या दो लोग निर्णय नहीं लेते हैं, बल्कि टीम मैनेजमेंट से लेकर CEO और मालिक सभी इसमें शामिल होते हैं, कप्तान या फिर कोच को छोड़कर।

टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा: “एडेन मार्करम के बयान से मुझे लगता है कि टीम चयन उनके हिसाब नहीं हो रहा है, और चयन के मामले में उनकी राय को उतनी तवज्जो नहीं दी गई। एक क्रिकेटर के रूप में उमरान मलिक को इस सीजन में मौके नहीं दिए जाने और उनका सीजन कैसा होना चाहिए था, इस पर कप्तान की राय हो सकती थी। यह सही नहीं है। आपके कप्तान और कोच को टीम के किसी भी मुद्दे पर एक पेज पर होना चाहिए।

अगर आपको लगता है कि यह सबसे अच्छा संयोजन है, तो इसमें दोनों की सहमति जरूरी है। टीम चयन में कप्तान या कोच के शामिल होने के संबंध में हर फ्रेंचाइजी अलग है। ऐसी और भी टीमें हैं, जहां रसोई में बहुत सारे रसोइए हैं। मुझे लगता है कि यह SRH के लिए लागू होता है, आखिर हम सनराइजर्स के बारे में बात कर रहे हैं।”

আরো ताजा खबर

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...

पैट कमिंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, WTC इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बनें

Pat Cummins (Photo Source: Getty Images)IND vs AUS Pat Cummins world record: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती।...

“गन्ने की तरह निचोड़ दिया है…” बमराह को लेकर गरमाए हरभजन सिंह; कह दी बड़ी बात

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंत हो चुका है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को...

Paarl Royals के साथ की Dinesh Karthik ने नई शुरूआत, उससे पहले खिलाड़ियों को बताई मजेदार बात

Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)विकेट के पीछे और विकेट के आगे Dinesh Karthik ने टीम इंडिया के लिए कई साल शानदार क्रिकेट खेला था, वहीं साल 2024 उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट...