BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं एबी डिविलियर्स; युजवेंद्र चहल ने दिया राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने का ऑफर!

#image_title

AB de Villiers and Yuzvendra Chahal. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बीच हाल ही में एक मजेदार बातचीत देखने को मिली।

आपको बता दें, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक-साथ खेल चुके हैं। हालांकि, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2021 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ गए थे।

आप 50 या 60 साल में भी छक्के मार सकते हैं: Yuzvendra Chahal ने AB de Villiers से कहा

इस बीच, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बीच हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान एक मनोरंजक मजाक देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज ने मजाक में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछा कि क्या वह आईपीएल का एक और सीजन खेलने के लिए फिट हैं।

यहां पढ़िए: IPL 2024: Sanju Samson को राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी से हटाना चाहता है ये पूर्व भारतीय गेंदबाज

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय स्पिनर से सवाल पूछा कि क्या वो अभी भी आईपीएल (IPL) का एक और सीजन खेल सकते है? इस पर चहल ने मजाकिया जवाब दिया, ‘हां, क्यों नहीं आप राजस्थान आ जाए।’

‘मुझे फिर से इसका अनुभव करना चाहिए’

इसके बाद डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं कल नेट्स पर बच्चों के साथ खेल रहा था और मैंने छोटे-छोटे बल्ले उठाये, जिनकी ऊंचाई मेरे घुटनों तक थी। लेकिन मैंने बल्ले के बीच में कुछ गेंदें मारीं और मुझे लगा, शायद मुझे कुछ गेंदें मारनी चाहिए और फिर से इसका अनुभव करना चाहिए।’ जिस पर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘ आप 50 या 60 साल में भी छक्के मार सकते हैं और इसमें कोई भी शक नहीं है।’

आपको बता दें, युजवेंद्र चहल ने RCB की ओर से खेलते हुए 113 आईपीएल मुकाबलों में 139 विकेट झटके, जबकि एबी डिविलियर्स ने 157 आईपीएल मुकाबलों में 41.10 के औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए।

Exit mobile version