
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7 अप्रैल, सोमवार को जारी आईपीएल में 20वां मैच मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है।
मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आरसीबी टीम के लिए, अनुभवी कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली है। तो वहीं, इस दौरान किंग कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
इसके साथ ही कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि कोहली ने इस मुकाबले में ओवरऑल कुल 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। तो वहीं, अब कोहली सबसे कम पारियों में 13 हजार रन पूरे करने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने यह कारनामा कुल 386 पारियों में पूरा किया है। तो वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने के मामले में क्रिस गेल 381 पारियों के साथ पहले नंबर पर है।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले टाॅप पांच खिलाड़ी (पारियों में)
1. क्रिस गेल – 381 पारियां
2. विराट कोहली – 386 पारियां
3. एलेक्स हेल्स – 474 पारियां
4. शोएब मलिक – 487 पारियां
5. कीरोन पोलार्ड – 594 पारियां
आरसीबी ने मुंबई के सामने जीत के लिए रखा 221 रनों का लक्ष्य
दूसरी ओर, इस मैच का हाल बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवरो में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 221 बनाए हैं। आरसीबी के लिए लिए विराट कोहली ने 67 और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली, तो रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में पांच और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा अंत में विकेटकीपर जितेश शर्मा 40* रन बनाकर नाबाद रहे। देखने लायक बात होगी कि क्या एमआई आरसीबी टीम से मिले 222 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?