

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आएंगे। अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी की है।
आगामी टूर्नामेंट में अनुभवी बल्लेबाज के ऊपर कप्तानी का भी काफी दबाव होगा। आईपीएल 2025 की शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ चुके हैं। उन्हें जमकर अभ्यास करते हुए भी देखा गया है।
बता दें कि, अजिंक्य रहाणे इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी कर चुके हैं। अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग में 25 मैच में कप्तानी की है जिसमें से 9 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 16 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। एक कप्तान के रूप में रहाणे ने 24 पारी में 25 के ऊपर के औसत और 122.22 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। उनका कप्तान के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 70 रन का है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अजिंक्य रहाणे को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है
कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। उन्होंने 2012 सीजन, 2014 सीजन और 2024 सीजन की ट्रॉफी जीती है। आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को कोलकाता टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था।
फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था और फिर अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी। अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड कप्तान के रूप में इतना अच्छा नहीं है। हालांकि पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आगामी सीजन में सभी की निगाहें अजिंक्य रहाणे पर जरूर होगी।