Kondapalli Srinivas (Image Credit- Twitter X)
आंध्रा प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास (Kondapalli Srinivas) का बड़ा बयान सामने आया है। श्रीनिवास का कहना है कि उनकी सरकार, राज्य के उभरते हुए क्रिकेटरों का बड़े पैमाने पर समर्थन करने वाली है।
साथ ही खिलाड़ियों के इस सपोर्ट के लिए राज्य में विशेष ट्रेनिंग वाली एकेडमी भी खोली जाएंगी। इसके लिए कोंडापल्ली श्रीनिवास को केंद्रीय मंत्री पी अशोक गजपती राजू (P. Ashok Gajapathi Raju) से भी पूरी मदद मिलने वाली है।
तो वहीं इसको लेकर श्रीनिवास ने आंध्र क्रिकेट एकेडमी के साथ अपने संबंधों पर विचार करते हुए बड़ा बयान दिया है। श्रीनिवास ने कहा कि राज्य में विशेष दर्जे का विजयनगरम और विशाखापत्तनम स्टेडियम है। साथ ही श्रीनिवास ने क्रिकेटरों के खेल में निखार लाने के लिए कई नई तरह की क्रिकेट लीगों के आयोजन की घोषणा की है।
इसके अलावा हाल में ही हुए आंध्रा प्रदेश लीग (APL) के सफल आयोजन के लिए श्रीनिवास ने विजयनगरम स्टेडियम की उपलब्धियों को गिनवाया है। गौरतलब है कि एपीएल के फाइनल में वाइजैग वाॅरियर्स ने उत्ताराध्रां लायंस के खिलाफ 87 रनों से जीत हासिल की थी। बता दें कि यह मैच शनिवार को विशाखापत्तनम के लिए वाइजैग स्टेडियम में खेला गया था।
ये खिलाड़ी आंध्रा का नाम कर चुके हैं रौशन
बता दें कि बीते समय में आंध्र प्रदेश से मोहम्मद अजहररुद्दीन, हनुमा विहारी और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी अपने खेल से राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं। तो वहीं वर्तमान में हैदराबाद के मोहम्मद सिराज और तिलक वर्मा लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं।
इसके अलावा रिकी भुई, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही वह दिन दूर नहीं, जब जब ये उभरते हुए सितारे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नीली जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।