Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अहमदाबाद में जान से मारने की धमकी मिली है। कोहली को मिली इस धमकी के बाद आरसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि आईपीएल के जारी सीजन का एलिमिनेटर मैच आज 22 मई, बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। प्लेऑफ के इस महत्वपूर्ण मैच से पहले आरसीबी को ग्राउंड प्रैक्टिस करनी थी, लेकिन इस धमकी के बाद टीम ने बिना कोई कारण बताए स्टेडियम में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया।
हालांकि, ग्राउंड पर राजस्थान राॅयल्स ने अपना प्रैक्टिस सेशन जारी रखा। इसके अलावा इस धमकी के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच से पहले आयोजित होने वाली प्री-मैच काॅन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया है।
4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बंगाली दैनिक अखिबार आनंद बाजार पत्रिका (ABP) की माने तो गुजरात पुलिस के अधिकारियों के हवाले से संकेत दिया कि आरसीबी द्वारा अपना अभ्यास सत्र रद्द करने और दोनों पक्षों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का प्राथमिक कारण विराट कोहली के लिए सुरक्षा खतरा था।
गुजरात पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह में सोमवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कथित तौर पर चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश भी बरामद कर लिए हैं।
तो वहीं इन संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान और बेंगलुरू फ्रेंचाइजी को इसके बारे में बता दिया गया था। हालांकि, राजस्थान ने इस मसले पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन आरसीबी ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि वे नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर रहे हैं।