

IPL 2025 में कई टीमें लगातार जीत अपने नाम कर रही हैं, जिसमें से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। वहीं अब इस टीम का सामना चेन्नई से होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले दोनों टीमों से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो स्टार खिलाड़ियों के बीच की मजाक-मस्ती देखने लायक है।
केएल राहुल और अश्विन की मजेदार बातचीत सुनी क्या आपने?
दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में CSK के स्पिनर अश्विन से बात करते हुए नजर आए DC के बल्लेबाज केएल राहुल। इस दौरान दोनों ने पूछा एक-दूसरे का हाल, साथ ही अश्विन ने राहुल को बोला- आप लोग काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हो और हम पर थोड़ा रहम करना। साथ ही अश्विन ने कहा कि- सिर्फ दो अंक की बात है, ये बात सुन राहुल वहां से चले गए और फिर अश्विन को जाते हुए बोला- मैच के बाद मिलते हैं।
अश्विन और केएल राहुल का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
एक नजर दिल्ली टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरों पर
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
दोनों टीनों का प्रदर्शन कैसा रहा है अभी तक?
वहीं इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम अलग लय में ही क्रिकेट खेल रही हैं, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत अपने नाम की है। जिसके बाद ये टीम अंक तालिक के दूसरे स्थान पर मौजूद है, वहीं CSK टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ये टीम तीन में से एक ही मैच जीती है और 2 मैच हारी है।
सबसे ज्यादा निराश MI और SRH टीम कर रही है इस समय
*वहीं MI और SRH टीम ने इस बार IPL 2025 में सबसे ज्यादा निराश किया है।
*SRH टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 1 में जीत और तीन में हार मिली है।
*वहीं मुंबई टीम भी 3 मैच हार चुकी है और सिर्फ एक ही जीत अपने नाम की है।
*साथ ही दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी भी लगातार फेल हो रहे हैं इस सीजन।