Virat Kohli (Pic Source-X)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को आज यानी 14 जनवरी को अलीबाग से वापसी करने के बाद गेटवे ऑफ इंडिया के पास देखा गया। विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली गेटवे ऑफ इंडिया को देखने आए हुए हैं और तमाम फैंस उनकी एक झलक के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं।
यह रही वीडियो:
Virat Kohli Spotted at Gateway of India as he comes back from Alibaug🤍 pic.twitter.com/0GKxvj7Jci
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) January 14, 2025
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए शतक बनाया था। हालांकि बचे हुए चार टेस्ट में अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।
इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 9 पारी में 23.75 के औसत से सिर्फ 190 रन ही बनाए थे। टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 6 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है जो 19 फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भी विराट कोहली को टीम इंडिया की ओर से महत्वपूर्ण प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करना है तो विराट कोहली को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। तमाम फैंस की निगाहें विराट कोहली के ऊपर जरूर होगी।