Virat And Anushka Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है, इसी खास मौके पर सोशल मीडिया पूरी तरह कोहली के नाम से भरा हुआ है। हर कोई इस बल्लेबाज को अपने अंदाज में बधाई दे रहा है, इस कड़ी में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी पीछे नहीं रही और अब उनका पोस्ट भी सुपर वायरल हो रहा है इंटरनेट पर।
मिस्टर 360 ने की विराट कोहली से मुलाकात
दूसरी ओर आज टीम इंडिया का सामना वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका से है, जहां ये मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स बतौर ब्रॉडकास्टर कोलकाता में मौजूद हैं, जहां उन्होंने कुछ देर पहले ही विराट कोहली से मुलाकात की है और अब उसकी तस्वीर भी हर जगह देखी जा रही है सोशल मीडिया पर।
अनुष्का भाभी का मजेदार पोस्ट देखा क्या?
*टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का है आज जन्मदिन।
*इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट किया है शेयर।
*तस्वीर के जरिए बताया कोहली का खास रिकॉर्ड भी।
*साथ ही कैप्शन में लिखा काफी ज्यादा इमोशनल संदेश।
विराट कोहली के हैप्पी बर्थडे पर अनुष्का भाभी का पोस्ट
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)
एबी डिविलियर्स और कोहली की ये तस्वीर आई है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया का फोकस होगा आज 8वीं जीत पर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर सबसे शानदार रहा है, जहां टीम ने अभी तक खेले सभी 7 मैच जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका को मात देकर 8वीं जीत अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन टीम के लिए काम आसान नहीं होगा। जिसका कारण अफ्रीका टीम की लय, भले ही अंक तालिका पर ये टीम दूसरे नंबर पर है लेकिन इस टीम के बल्लेबाज विरोधियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। साथ ही अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है, ऐसे में आज मिली हार से किसी टीम का कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। अब देखना अहम होगा की किस टीम का विजय रथ कोलकाता में भी जारी रहता है।