Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें, अभी तक दोनों ही टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं और दोनों ने उन सभी में जीत दर्ज की है।
पिछले कुछ समय में आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक एक शाम पहले भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान चोट लग गई। जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तब गेंद उनकी कलाई पर जा लगी इसके बाद उन्हें काफी दर्द में देखा गया।
यही नहीं सूर्यकुमार यादव इसके तुरंत बाद अभ्यास सत्र को छोड़कर बाहर चले गए। फिलहाल तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि सूर्यकुमार यादव की यह चोट ज्यादा बड़ी ना हो क्योंकि हाल ही में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा चुके मैच के दौरान चोट लग गई थी और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
यही नहीं इशान किशन को भी इस अभ्यास सत्र के दौरान मधुमक्खी ने काट लिया था। अब देखने वाली बात यह है कि मधुमक्खी का यह काटना कहीं किशन के लिए बहुत ही ज्यादा खराब ना हो जाए?
सूर्यकुमार यादव की यह चोट ना हो जाए भारतीय टीम के लिए काफी गंभीर?
बता दें, सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन टी-20 में उनका कोई जवाब नहीं है। हालांकि, कई लोगों का यही मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में कोई ले सकता है तो वो सूर्यकुमार यादव ही है।
भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देखना यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वो कैसी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करती है? बल्लेबाजी में इस समय कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल सभी काफी अच्छे फॉर्म में है।