Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अरे, अरे! मैच जीतने के बाद KKR टीम के खिलाड़ियों ने कर दी होटल में तोड़फोड़?

अरे अरे मैच जीतने के बाद KKR टीम के खिलाड़ियों ने कर दी होटल में तोड़फोड़

अरे अरे मैच जीतने के बाद KKR टीम के खिलाड़ियों ने कर दी होटल में तोड़फोड़

(Image Credit- Instagram)

राजस्थान टीम के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत की कहानी लिखी थी, इस दौरान KKR के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया था। दूसरी ओर जीत के बाद खिलाड़ियों ने ऐसा जश्न मनाया, जिसका वीडियो देख आप लोग हैरान हो जाएंगे एक बार के लिए।

एक नजर उस मैच के स्कोर कार्ड पर भी

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन उस दौरान RR के बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके बाद राजस्थान टीम सिर्फ 151 रन ही बना पाई, वहीं 152 रनों के टारगेट को KKR टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया और इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की पारी खेली थी। वैसे इस सीजन में राजस्थान टीम की ये लगातार दूसरी हार है, इससे पहले ये टीम हैदराबाद से मैच हार गई थी।

ये KKR के खिलाड़ियों ने क्या बवाल खड़ा कर दिया?

*होटल पहुंचने पर क्विंटन डी कॉक ने अपनी पारी और जीत की खुशी में काटा था केक।
*इस दौरान उनके चेहरे पर लगाया था साथी खिलाड़ी ने केक, लेकिन वो भाग गए थे।
*उसके बाद हर्षित राणा ने रमनदीप के पूरे चेहरे पर केक ही केक लगा दिया था।
*फिर रमनदीप भी भागे थे हर्षित के पीछे, उसी समय हो गई थी कुछ तोड़फोड़ भी।

होटल से ये वीडियो सामने आया है KKR के खिलाड़ियों को

एक नजर डालते हैं टीम के इस वीडियो पर भी

LSG टीम आज उतरेगी पहली जीत की तलाश में

वहीं आज IPL में LSG टीम के सामने SRH की चुनौती होगी, ये मुकाबला भी कड़ी टक्कर का देखने को मिलेगा। एक तरफ पंत की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया था, ऐसे में टीम पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो वहीं पैट कमिंस की टीम ने अपना पहला मैच जीता था, ऐसे में ये टीम खतरनाक लय में नजर आ रही है इस वक्त। साथ ही इस दौरान सभी की नजर पंत के प्रदर्शन पर होगी, जो पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे और उसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था।

Exit mobile version