Anushka Sharma (Image Credit-Instagram)
टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli अपनी वाइफ अनुष्का और बच्चों के साथ अब लंदन में रहते हैं, जैसे ही कोई भी सीरीज खत्म होती है तो विराट सीधे लंदन रवाना हो जाते हैं। साथ ही कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि विराट अपने परिवार के साथ हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो गए हैं और इस बीच बड़ा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
22 गज पर जल्द नजर आएंगे Virat Kohli
आखिरी बार Virat Kohli लंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए दिखे थे, वहीं सीरीज खत्म होने के बाद फिर वो अपने परिवार के पास लंदन चले गए थे। वहीं अब टीम इंडिया 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, ऐसे में कोहली कुछ ही दिनों में फिर से भारत लौटने वाले हैं और टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद फिर टी20 सीरीज होगी।
अनुष्का भाभी अकेला छोड़ आई Virat Kohli को
*हाल ही में लंदन से वापस भारत लौट आई हैं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा।
*Virat Kohli के बिना अनुष्का आई भारत, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट।
*जानकारी के अनुसार ये अभिनेत्री किसी इवेंट के सिलसिले में आई है भारत।
*एयरपोर्ट पर काले रंग के आउटफिट में दिखी अनुष्का, मीडियो को किया हैलो।
अनुष्का शर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
Virat Kohli का कुछ समय पहले ये वीडियो वायरल हुआ था
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
फैन्स की अलग-अलग राय है विराट को लेकर
अब विराट कोहली अपना ज्यादातर समय लंदन में ही बिताते हैं, ऐसे में माना ये जा रहा है की ये खिलाड़ी हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो गया है। जिसे लेकर फैन्स की अलग-अलग राय है, कुछ फैन्स के अनुसार ये विराट की मर्जी है वो जहां रहना चाहते हैं रह सकते हैं। तो कुछ फैन्स बोलते है कि इस खिलाड़ी को भारत नहीं छोड़ना चाहिए, वैसे विराट लंदन में आम आदमी की तरह घूम रहे हैं और वहां उनको कोई भी फैन्स तस्वीरों के लिए परेशान नहीं करता है।