BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अमित मिश्रा के बाद अब नवीन उल हक ने विराट के साथ हुए विवाद को लेकर रखी अपनी बात, कहा- वो सब हीट ऑफ द मोमेंट…

अमित मिश्रा के बाद अब नवीन उल हक ने विराट के साथ हुए विवाद को लेकर रखी अपनी बात कहा- वो सब हीट ऑफ द मोमेंट

अमित मिश्रा के बाद अब नवीन उल हक ने विराट के साथ हुए विवाद को लेकर रखी अपनी बात कहा- वो सब हीट ऑफ द मोमेंट

Virat Kohli & Naveen Ul Haq (Photo Source: twitter)

हाल ही में टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल 2023 में विराट कोहली-नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद को लेकर इनसाइड स्टोरी साझा की। मिश्रा ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं। अमित मिश्रा ने बताया कि किस तरह से विराट ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाड़ियों को गाली दी थी, जिसके चलते उनके और नवीन उल हक के बीच 2023 आईपीएल के दौरान झड़प हो गई थी।

2023 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदान पर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी। मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स के तब के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर की भी विराट से तूतूमैंमैं हुई थी।

हालांकि, ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली ने गले मिलकर सुलह कर लिया था। वहीं गौतम गंभीर और विराट के बीच भी 2024 के बीच याराना देखने को मिला था। इन सबके बावजूद अमित मिश्रा ने जब विराट पर आरोप लगाए, तो उसके बाद एक बार फिर नवीन उल हक ने उस लड़ाई को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।

विराट कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर नवीन उल हक ने दिया बड़ा बयान

इसी बीच नवीन उल हक का एक वीडियो टेक्सास सुपरकिंग्स ने शेयर किया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि विराट के साथ लड़ाई को लेकर उनसे कितनी बार सवाल किया गया है, इस पर नवीन उल हक ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने गिना नहीं है, लेकिन कई बार.. कई बार मुझसे इस बारे में सवाल किया गया है। मैं यह साफ भी कर चुका हूं कि वो हीट ऑफ ए मूमेंट था, वो अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल रहा था, मैं अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल रहा था।

जब बात मेरी देश की टीम की होती है, या फिर मेरी फ्रेंचाइजी टीम की होती है, तो मैं अपना सबकुछ झोंक देता हूं। अंत में हम सभी खिलाड़ी हैं।’ नवीन ने आगे कहा, ‘यह कुछ भी निजी नहीं था और सब खत्म भी हो गया था। लेकिन आजकल सोशल मीडिया ऐसा है कि ये तब तक चलता रहता है, जब तक आपको इसमें से कुछ मसाला ना मिल जाए। वनडे वर्ल्ड कप में यह सब खत्म हो गया था।’

Exit mobile version