Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Sanju Samson को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी निराश नजर नहीं आया। ऐसे में संजू का फोकस अपने गेम पर रहता है, ऐसा कुछ नजारा श्रीलंका दौरे पर देखने को मिल रहा है, जहां इस खिलाड़ी ने पहले टी20 मैच को लेकर जमकर पसीना बहाया है मैदान पर।
मुश्किल है Sanju Samson का पहला टी20 मैच खेलना
जब से टीम इंडिया में पंत की वापसी हुई है, तब से Sanju Samson को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं। पहले टी20 वर्ल्ड कप में संजू बाहर बैठे रहे, वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पंत का खेलना पक्का है। ऐसे में संजू की टीम में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है बतौर विकेटकीपर, साथ ही मध्यक्रम में पहले से बल्लेबाजों की जगह फिक्स है।
अभ्यास के दौरान Sanju Samson की तेजी देखने लायक होती है
*Sanju Samson का अभ्यास सत्र से एक वीडियो आया इंस्टा पर सामने।
*वीडियो में Fielding कोच T Dilip ने कराई संजू को स्पेशल कैच प्रैक्टिस।
*इस दौरान संजू की तेजी देखने लायक थी, एक के बाद एक पकड़े मुश्किल कैच।
*साथ ही कुछ कैच पकड़ने के लिए संजू ने लगाई मैदान पर लंबी-लंबी छलांग भी।
Sanju Samson का ये वीडियो आया है अभ्यास सत्र से
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
एक नजर डालते हैं विकेटकीपर की इस तस्वीर पर भी
वनडे टीम में नहीं हुआ चयन
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी, इस वनडे सीरीज में भी कुल 3 मैच होंगे और टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। लेकिन इस वनडे सीरीज के लिए संजू का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ है, दूसरी ओर वनडे सीरीज में टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर पंत के अलावा केएल राहुल भी एक विकल्प है। वैसे संजू ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें संजू ने शानदार शतक अपने नाम किया था। ऐसे में आगे देखना होगा की संजू को कितने मौके मिलते हैं, वैसे ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट भी लगातार खेलता है।