Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
विकेटकीपर-बल्लेबाज Sanju Samson काफी समय से IPL में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, साथ ही ये खिलाड़ी कुछ सालों से टीम की कप्तानी भी कर रहा है। वहीं टीम के मालिक भी संजू पर हर साल भरोसा जताते हैं, ऐसे में अब एक बार फिर से IPL की बारी आ चुकी है और इस खिलाड़ी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
RR टीम Sanju Samson की कप्तानी में खेल चुकी हैं फाइनल
जब साल 2008 में पहली बार IPL खेला गया था, तब राजस्थान टीम ने खिताब अपने नाम किया था। उससे बाद साल बदले और सीजन बदले, लेकिन राजस्थान टीम फिर कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाई। वहीं साल 2022 में वो रिकॉर्ड भी टूट गया, जहां Sanju Samson की कप्तानी में राजस्थान टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, लेकिन गुजरात के हाथों टीम को हार मिली और RR टीम अपना दूसरा खिताब जीतने से चूक गई थी। वहीं साल 2023 में टीम ने दमदार शुरूआत की थी, लेकिन बीच के मुकाबलों में टीम का पूरा गणित बिगड़ गया था और RR टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
Sanju Samson अब IPL की तैयारी शुरू कर चुके हैं
*चेन्नई में 22 मार्च से होगा इस बार IPL 2024 का शानदार आगाज।
*वहीं लीग को लेकर RR के कप्तान Sanju Samson ने शुरू की तैयारी।
*कप्तान संजू ने इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के साथ में दो तस्वीरों को किया है शेयर।
*एक तस्वीर में वो GYM में नजर आए, तो दूसरी तस्वीर उन्होंने मैदान की लगाई।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है RR के कप्तान Sanju Samson ने
RR टीम के शुरूआती मुकाबलों की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
IPL 2024 के लिए संजू को मिली है ये टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आवेश खान, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।