BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अब Dhruv Jurel धीरे-धीरे शानदार प्रदर्शन कर, ईशान किशन की टेस्ट टीम से जगह खा जाएंगे

Dhruv Jurel And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)

BCCI के पास इस समय युवा और शानदार प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जिसका उदाहरण है Dhruv Jurel। जहां अचानक ही इस खिलाड़ी की टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, वहीं केएस भरत के फ्लॉप प्रदर्शन का इनाम जुरेल को मिला और अब वो टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर रही है। जो बोर्ड के साथ विवाद करके बैठे ईशान किशन के लिए एक नई टेंशन हो गई है।

रांची टेस्ट के तीसरे दिन क्या-क्या हुआ?

वहीं अब रांची टेस्ट को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया को 192 रनों का टारगेट मिला है, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई और अश्विन ने 5 तो कुलदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं टीम इंडिया की पहली पारी भी आज सुबह ही खत्म हुई थी, जहां टीम का स्कोर 307 रन रहा था और Dhruv Jurel ने 90 रनों की पारी खेली थी अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में।

Dhruv Jurel का प्रदर्शन देख ईशान किशन के छूटे पसीने

*Dhruv Jurel अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन कर गए।
*ऐसे में आगे भी टेस्ट क्रिकेट में वो टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं।
*वहीं BCCI के साथ विवाद में उलझे ईशान किशन के लिए बढ़ी टेंशन।
*बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज जुरेल काट देंगे टेस्ट में ईशान का पत्ता।

टेस्ट डेब्यू कैप के साथ Dhruv Jurel की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

ईशान किशन तो बड़ौदा में हैं

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन इस समय बड़ौदा में हैं, जहां वो एक किराए के फ्लैट में रह रहे हैं और पांड्या भाईयों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं IPL के लिए। कुछ दिनों पहले ईशान ने एक वीडियो भी शेयर किया था, इस वीडियो में वो हार्दिक पांड्या के साथ GYM में वर्क आउट कर रहे थे और इसे लेकर फैन्स ने उन्हें कमेंट बॉक्स में हद से ज्यादा ट्रोल किया था।

ये रील वीडियो पोस्ट की थी ईशान किशन ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

Exit mobile version