(Image Credit- Instagram)
एक तरह से शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी अब अगर संन्यास भी ले लेता है तो किसी को ज्यादा हैरानी नहीं होगी। दूसरी ओर धवन के पास अब काफी समय है, जिसका वो इस्तेमाल सोशल मीडिया पर करते हैं और इसी कड़ी में उन्होंने एक नई रील वीडियो पोस्ट की है। जिसमें थोड़ा अलग स्वैग नजर देखने को नजर आया है गब्बर का।
निजी जीवन को लेकर खबरों में बने रहते हैं शिखर धवन
जी हां, शिखर धवन अपने निजी जीवन को लेकर काफी खबरों में रहे हैं, वहीं गब्बर भी खुलकर इस पर बात करते हैं। पहले धवन आयशा के साथ तलाक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं, वहीं अब वो अपने बेटे जोरावर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। जहां धवन ने खुद बताया था कि उन्हें अपने बेटे से मिले 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और 6 महीने से बात तक नहीं की है।
शिखर धवन ने ये रील वीडियो क्या सेलेक्टर्स के लिए पोस्ट की है?
*बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी रील में दिखाया है गजब का स्वैग।
*जहां फैन्स को गब्बर का ये अंदाज आ रहा है अब काफी पसंद।
*रील में धवन बोलते हैं- किसी को पसंद आने थोड़ी आए हैं यहां।
*एक फैन ने रील पर कमेंट किया- लाखों दिलों पर राज करते हो आप।
एक नजर शिखर धवन की नई रील वीडियो पर भी
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
हमेशा गब्बर के चेहरे पर रहती है मुस्कान
भले ही शिखर धवन के निजी जीवन में परेशानी चल रही हो, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी काफी खुश रहता है और धवन कहते हैं कि जो हो चुका उसपर सोचना नहीं चाहिए। साथ ही फैन्स भी गब्बर को सोशल मीडिया पर काफी प्यार देते हैं, फैन्स उनके पोस्ट पर टीम इंडिया में वापसी करने की गुहार लगाते हैं जो धवन के बस में नहीं है अब। वहीं फैन्स जल्द ही धवन को मैदान पर देखेंगे, जहां ये खिलाड़ी फिर से IPL में पंजाब टीम की कप्तानी करेगा।
फैन्स को धवन की ऐसी तस्वीरें पसंद आती है
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)