Samit Dravid and Rahul Dravid (Pic Source-Twitter)
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी विजेता के साथ 1 दिसंबर को मैसूर के SDNRW ग्राउंड पर कर्नाटक और उत्तराखंड के बीच कूच बिहार अंडर-16 ट्रॉफी मैच देखते हुए नजर आए। यह दोनों अपने बेटे समित द्रविड़ को खेलते हुए देखने के लिए मौजूद थे, जो भी कर्नाटक टीम का हिस्सा थे।
बता दें, समित द्रविड़ ने 2018 में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन BTR अंडर 14 टूर्नामेंट में 150 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली थी। हाल ही में उनका चयन कर्नाटक की ओर से 2023 Vinoo Mankad Trophy में भी हुआ। हालांकि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा और चार पारियों में समित द्रविड़ ने एक अर्धशतक की बदौलत सिर्फ 122 रन बनाए।
मुंबई के खिलाफ कर्नाटक को 50 ओवर में 346 रन बनाने थे। समित ने इस मुकाबले में 95 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इसी मुकाबले में समित ने 10 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट झटके। यही नहीं राहुल द्रविड़ का बड़ा बेटा Anvay भी प्रोफेशनल क्रिकेटर है और वो कर्नाटक की अंदर 14 क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं।
यही नहीं समित ने अंडर-14 स्तर पर 2019/20 में अपने बल्ले से कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने उस सीजन में दो डबल सेंचुरी लगाई थी।
यह रही राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता की तस्वीर:
Rahul Dravid and his wife Vijeta watched the the Cooch Behar U-16 Trophy match between Karnataka and Uttarakhand. Their son Samit Dravid is a part of the squad.#CricketTwitter pic.twitter.com/zaQrqncsJ4
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) December 1, 2023
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का अनुबंध खत्म हो गया है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके मुख्य कोच के केंद्रीय अनुबंध को आगे बढ़ा दिया है।
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है इसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वो भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। राहुल द्रविड़ जिन्होंने कई सालों तक भारतीय टीम की ओर से कई अच्छे मैच खेले हैं उन्होंने अपने बेटे समित को भी काफी कोचिंग दी है और कई लोगों का मानना है कि आने वाले समय में समित द्रविड़ भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।