Skip to main content

ताजा खबर

“अब मुझसे और क्या चाहिए….” मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट, विराट कोहली पर लगाए बड़े आरोप!

अब मुझसे और क्या चाहिए मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट विराट कोहली पर लगाए बड़े आरोप

Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मोहम्मद शमी क्रिकेट से दूर हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर से फिट होकर टीम में डेब्यू करने की कोशिश में हैं। मोहम्मद शमी पिछले वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट खत्म किया था।

लेकिन फिर उसके बाद मोहम्मद शमी ने पिछले साल एड़ी की सर्जरी कराई थी। शमी एड़ी की सर्जरी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी नहीं उतरे थे। और न ही वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में थे। इसके बाद हाल ही में शमी का नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए वीडियो सामने आया है।

मोहम्मद शमी का इंटरव्यू हुआ वायरल 

मोहम्मद शमी ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब शो ‘अनप्लग्ड’ पर एक साक्षात्कार के दौरान 2019 संस्करण में टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण चरणों के दौरान उन्हें बेंच पर रखने के टीम प्रबंधन के फैसले पर अपने विचार व्यक्त किए। बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और रवि शास्त्री हेड कोच थे।

2019 विश्व कप पर विचार करते हुए, शमी ने कहा-

“2019 में मैंने पहले 4-5 गेम नहीं खेले। अगले गेम में, मैंने हैट्रिक ली, फिर पांच विकेट लिए और फिर चार विकेट लिए। 2023 में भी ऐसा ही हुआ था। मैं पहले कुछ गेम नहीं खेल पाया और फिर एक फाइफर, फिर चार विकेट और फिर पांच विकेट हॉल लिए।”

बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के चोट के कारण बाहर होने के बाद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

शमी ने आगे कहा, “एक बात जो मैं सोचता रहता हूं वह यह है कि हर टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो अच्छा प्रदर्शन कर सके। मैंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए। आप मुझसे और अब क्या उम्मीद करते हैं?”

बता दें कि, 2019 संस्करण के दौरान, चार मैचों में 14 विकेट लेने के बावजूद, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए बेंच पर बैठाया गया, जिसमें भारत 18 रन से हार गया था। शमी ने इसपर आगे कहा-

“मेरे पास न तो सवाल हैं और न ही मेरे पास जवाब हैं। मैं केवल खुद को साबित कर सकता हूं जब मुझे मौका मिलेगा। आपने मुझे मौका दिया और मैंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए। फिर हम न्यूजीलैंड से हार गए।”

আরো ताजा खबर

मुझे ऐसा लग रहा है कि शाकिब की आंखों में काफी परेशानी है: एबी डिविलियर्स ने अनुभवी ऑलराउंडर के हेलमेट के Strap के चबाने को लेकर अपना पक्ष रखा

Shakib Al Hasan (Pic Source-X)टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बल्लेबाजी करते समय...

“वह एक खड़ूस किस्म के…”, हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। हालांकि, बारिश के चलते पहले...

श्रीलंका के शेरों के सामने दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड हुई ढेर, मेजबान ने 2-0 से सीरीज की अपने नाम

Srilanka (Pic Source-X)गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रनों से हराया। इसी के साथ इस दो मैच की टेस्ट सीरीज...

IPL 2025 में ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे एमएस धोनी, जाने क्या है पूरा मामला

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार इस महत्वपूर्ण...