BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“अब बेचारा गेंदबाज करे तो क्या करे….”- संजू सैमसन की पारी को देख बोले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर

“अब बेचारा गेंदबाज करे तो क्या करे….”- संजू सैमसन की पारी को देख बोले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर

“अब बेचारा गेंदबाज करे तो क्या करे….”- संजू सैमसन की पारी को देख बोले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर

Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)

7 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के 56वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  46 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी को देखने के बाद हर कोई संजू सैमसन की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी सैमसन की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।

इरफान पठान ने कहा है कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों को बेबस और असहाय बना दिया था। उन्होंने मैदान के चारों ओर आरआर कप्तान के स्ट्रोकप्ले की सराहना की। साथ ही में पठान का ये भी  मानना है कि, संजू जिस तरह के फॉर्म में हैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी कठिन है।

इरफान पठान ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी की जमकर की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर गेम का रिव्यू करते हुए इरफान पठान ने मैदान के चारों ओर रन बनाने और गेंदबाजों को असहाय महसूस कराने के लिए सैमसन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “वह विकेटों के सामने बड़े शॉट खेलते हैं, चाहे वह लॉन्ग-ऑफ, लॉन्ग-ऑन या मिडविकेट हो, लेकिन आप उन्हें स्क्वायर के पीछे रन बनाते हुए भी देखेंगे। वह लैप शॉट नहीं खेलते हैं, लेकिन अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर चारों दिशाओं में रन बनाते हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “खलील अहमद ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में वह सब कुछ किया जो वह कर सकते थे, लेकिन उन्होंने (सैमसन) उस पर चौका जड़ दिया। गेंदबाज क्या कर सकते हैं? वह उस तरह की फॉर्म में हैं। वह गेंदबाजों को पूरी तरह से असहाय बना देते हैं। वह इससे गेंदबाजों का मनोबल गिर जाता है। वह इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और यह देखना आनंददायक है।”

आपको बता दें कि, सैमसन ने अपनी 86 रन की पारी के दौरान आठ चौके और छह छक्के लगाए। उनके अलावा राजस्थान का कोई भी अन्य खिलाड़ी 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। हालांकि संजू जिस गेंद पर कैच आउट हुए, उसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ है।

Exit mobile version