Suresh Raina’s restaurant. (Image Source: Twitter)
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Suresh Raina की घनिष्ठ मित्रता से हर कोई वाकिफ है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी वर्षों तक एक-साथ खेला।
सिर्फ इतना ही नहीं जैसे ही महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, ठीक उसी दिन सुरेश रैना ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रैना CSK के कप्तान के बहुत बड़े फैन हैं और कई मौकों पर आए दिन उनकी तारीफ करते रहते हैं।
Suresh Raina के रेस्टोरेंट में नजर आई एमएस धोनी की जर्सी
एमएस धोनी और सुरेश रैना दोनों की दोस्ती क्रिकेट के मैदान से परे है, जिसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो धोनी के प्रति रैना के प्रेम और सम्मान को दर्शाती है।
यहां पढ़िए: फैन के बोलने पर धोनी ने किया ये खास काम, आपका दिल जीत लेगा नया वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल तस्वीर में एमएस धोनी की CSK की जर्सी एम्स्टर्डम में सुरेश रैना के नए रेस्तरां में एक फ्रेम के भीतर वहां की शोभा बढ़ाते हुए नजर आ रही है।
Jersey of MS Dhoni framed at Suresh Raina’s Restaurant in Netherlands. 💛@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/no5QaQChnP
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) July 14, 2023
Suresh Raina यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में एक्शन में नजर आएंगे
इस बीच, अगर ऑन-फील्ड एक्शन की बात करे, तो सुरेश रैना यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में एक्शन में नजर आने वाले हैं। रैना यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में कैलिफोर्निया नाइट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। 36-वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अलावा, युवराज सिंह और गौतम गंभीर भी यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में एक्शन में नजर आएंगे, जो न्यू जर्सी लीजेंड्स के लिए खेलेंगे।
वहीं हरभजन सिंह और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी मॉरिसविले यूनिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। दुनिया भर के प्रशंसक यूएस मास्टर्स टी10 लीग में पूर्व क्रिकेटरों को एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। यूएस मास्टर्स टी10 लीग का आगाज 18 अगस्त से हो रहा है, जिसके लिए प्लेयर ड्राफ्ट हाल ही में उत्तरी कैरोलिना के रैले में आयोजित किया गया था।