Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
कुछ दिनों पहले ही Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिसने फैन्स का दिल तोड़ दिया था। दूसरी ओर धवन अब अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया के जरिए कनेक्शन बनाए रखेंगे, इसी कड़ी में गब्बर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है और इन तस्वीरों में उनका देसी अंदाज दिखा है।
हर एक खिलाड़ी ने पोस्ट शेयर किया था Shikhar Dhawan के लिए
जी हां, Shikhar Dhawan ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू 2010 में किया था, जिसके बाद उन्होंने 12 साल अपने देश के लिए क्रिकेट खेला। ऐसे में धवन की साथी खिलाड़ियों के साथ पक्की दोस्ती है, वहीं उनके संन्यास लेने के बाद रोहित से लेकर विराट और चहल के अलावा कुलदीप यादव सहित कई खिलाड़ियों ने गब्बर के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर उनको सफल करियर के लिए बधाई दी थी थी। वैसे धवन जल्द ही आपको LLC में गुजरात टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
देसी तरीके से रहना पसंद करते हैं Shikhar Dhawan
*इंस्टाग्राम पर बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने अपनी नई तस्वीरें की शेयर।
*जहां तस्वीरों में टीम इंडिया का ये पूर्व खिलाड़ी खाना खाते हुए नजर आ रहा है।
*साथ ही गब्बर ने कैप्शन में लिखा में है- Desi Munda te Desi Khana
*वहीं पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट कर लिखा- टीम इंडिया में हम आपको मिस करेंगे।
Shikhar Dhawan की ये तस्वीरें देखी आपने?
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
गिल से होती थी गब्बर को जलन?
हाल ही में शिखर धवन की एक क्लिप काफी वायरल हुई थी, ये क्लिप पॉडकास्ट की थी जिसमें में शिखर ने शुभमन गिल को लेकर दिए पुराने बयान पर सफाई दी थी। धवन ने कहा था कि जब शुभमन गिल खेलता था, तो हां मुझे काफी जलन होती थी। आगे धवन ने कहा कि गिल दो और मैं एक प्रारूप खेल रहा था, साथ ही मैं उस समय टीम से अंदर-बाहर हो रहा था। आगे शिखर बोले कि- गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, तभी मैंने बोला था कि उसे मौका मिलना चाहिए।
ये वीडियो वायरल हुआ था गब्बर का
A post shared by Daily Dose Cricket (@dailydosecricket)