Abu Dhabi T10 League 2023 (Pic Source-Twitter)
इस समय अबू धाबी टी-10 लीग खेला जा रहा है जिसमें कई शानदार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 2 दिसंबर को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने एक अजीबोगरीब नो बॉल फेंकी।
बता दें, चेन्नई ब्रेव्स 107 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। अभिमन्यु मिथुन ने इस मैच के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर चरिथ असलंका को वापस पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि बाद में देखा गया कि यह नो बॉल है। तमाम लोग इस नो बॉल को देखकर काफी हैरान थे।
हालांकि, इस नो बॉल के अलावा अभिमन्यु मिथुन ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और दो ओवर में सिर्फ 11 रन दिए। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 106 रन बनाए। टीम की ओर से Hazratullah Zazai ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली।
Normal stuff going on in the Abu Dhabi T10 league pic.twitter.com/jBGFUeQJFw
— The Big Show (@ravi_layer) December 2, 2023
उनके अलावा Adam Hose ने 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की नाबाद पारी खेली। चेन्नई टीम की ओर से मोहम्मद नबी ने दो ओवर में 11 रन देखकर 2 विकेट हासिल किए।
चेन्नई ब्रेव्स ने जीता मुकाबला
जवाब में चेन्नई ब्रेव्स ने इस मुकाबले को 2 गेंद रहते और 5 विकेट से अपने नाम किया। टीम की ओर से सिकंदर राजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा चरिथ असलंका ने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली।
Steve Eskinazi ने 22 रनों का योगदान दिया। अभिमन्यु मिथुन ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने एक विकेट झटका। चेन्नई ब्रेव्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।