Team India (Image Credit- Instagram)
इस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां भारतीय टीम को टी20 सीरीज, वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच नहीं हो पाया, जिसका कारण था बारिश। ऐसे में अब सभी फैन्स की नजर दूसरे टी20 मैच पर होने वाली है, जो आज खेला जाना है और ऐसे में दोनों टीमें सिर्फ जीत के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है।
पूरी लय में है इस समय टीम इंडिया
दूसरी ओर टीम इंडिया इस समय पूरी लय में है, जहां भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसे भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था, साथ ही इसी सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी का भी शानदार डेब्यू किया था। वहीं अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी SKY को ही भारतीय टीम की कप्तानी दी गई है, जिसका कारण है हार्दिक का फिट ना होना। वैसे भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 25 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 13 मैच अपने नाम किए हैं। तो साउथ अफ्रीका टीम 10 मैच जीती है और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं अभी तक।
मैदान के बाहर दोस्ती निभाते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी
*आज खेला जाएगा टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच।
*भारतीय टीम के इंस्टा पर डरबन से Gqeberha जाना का वीडियो आया सामने।
*इस वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच दिखी पक्की वाली दोस्ती।
*Gqeberha के मैदान पर खेला जाएगा आज दूसरा टी20 मुकाबला।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
दूसरे टी20 मैच के लिए कुछ प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमें
साउथ अफ्रीका
रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यांसिन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लिजार्ड विलियम्स, तबरेज शम्सी।
भारतीय टीम
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।