Team India (Image Credit- Instagram)
भारतीय टीम के लिए साल 2024 शानदार तरीके से शुरू हुआ है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है। वहीं आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच होगा, ऐसे में हिटमैन एंड कम्पनी की नजरें अफगान टीम का सपूड़ा साफ करने पर होगी।
शिवम दुबे के लिए धमाकेदार रही है ये सीरीज
भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच ये 3 टी20 मैचों की सीरीज है, पहला मैच मोहाली और दूसरा मैच इंदौर में टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं इन दोनों मैचों में टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो शिवम दुबे रहे थे, ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए जीत आसान कर दी थी। जिसके बाद दुबे का टी20 वर्ल्ड कप खेलना लगभग-लगभग पक्का लग रहा है, टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून महीने में खेला जाएगा। टीम इंडिया के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, USA और कनाडा जैसे टीमें हैं, साथ ही पहली बार टी20 वर्ल्ड के मैच USA के मैदानों पर खेले जाएंगे और इस टूर्नामेंट में विराट-रोहित खेलेंगे या नहीं इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है।
आखिरी टी20 मैच के लिए भारतीय टीम ने की है कड़ी तैयारी
*आज खेला जाएगा अफगान और टीम इंडिया के बीच आखिरी टी20 मैच।
*आखिरी टी20 मैच के लिए भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर बहाया है पसीना।
*अफगान टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया।
*3 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम इस वक्त 2-0 से आगे है।
भारतीय टीम के अभ्यास सत्र से सामने आई ये तस्वीरें
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आखिरी टी20 मैच के लिए कुछ प्रकार हो सकती है संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वााशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमररजजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।