ENG vs AFG (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रनों को स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट सस्ते में गंवा दिया।
बेयरस्टो सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लियम लिविंगस्टोन के रूप में इंग्लैंड को पांचवां बड़ा झटका लगा। 21वें ओवर में राशिद खान ने लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 14 गेंदों में 10 रन बनाए।
वहीं 28वें ओवर में अफगानिस्तान ने सैम करन के रूप में इंग्लैंड छठा झटका दिया। सैम 10 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार हुए।
अफगानिस्तान ने बनाए 284 रन
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानी सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई।
हालांकि, इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने जादरान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद रशीद ने रहमत शाह को भी अपना शिकार बनाया। इसके तुरंत बाद रहमानुल्लाह गुरबाज भी आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 80 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
गुरबाज के अलावा इकराम अलिखिल ने 66 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुजीब उर रहमान ने 28 रन, राशिद खान ने 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि मार्क वुड ने 2 विकेट झटके।