Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच में अंपायर से Hashmatullah Shahidi की हुई जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो 

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच में अंपायर से Hashmatullah Shahidi की हुई जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो 

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच में अंपायर से Hashmatullah Shahidi की हुई जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो 

Afghanistan vs England (Image Credit- Twitter X)

ICC Champions Trophy, 2025: जारी चैंपियंस ट्राॅफी में आज 26 फरवरी, बुधवार को 8वां मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड (AFG vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, अफगानी पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (Hashmatullah Shahidi) एक रन लेने के दौरान मैदानी अंपायर राॅड टकर से टकरा गए। इसके बाद वह मैदान पर गिर गए, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें किस तरह मैदान पर गिरे अफगानी कप्तान Hashmatullah Shahidi

लाहौर में इब्राहिम जादरान ने खेली शतकीय पारी

दूसरी ओर, इस मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इस शतक के साथ ही वह चैंपियंस ट्राॅफी में अफगानिस्तान की ओर से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के बारे में जानकारी दें, तो खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर कुल 276 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर इस समय इब्राहिम जादरान 153* और मोहम्मद नबी 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से अभी तक जोफ्रा आर्चर को 3 और जेमी ओवर्टन व आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला है। देखने लायक बात होगी कि अफगानिस्तान की टीम कितने रनों का टारगेट इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखती है?

Exit mobile version