Irfan Pathan (Photo Source: X/Twitter)
Irfan Pathan: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रही है। पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराकर टीम ने आत्मविश्वास अर्जित किया। आज (7 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है, यहां जीत के साथ टीम सेमीफाइनल के एक कदम और करीब पहुंच जाएगी।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इरफान पठान (Irfan Pathan) का प्यार किसी से छुपा नहीं है। मैच से पहले इरफान पठान ने अफगानिस्तान टीम के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था।
Irfan Pathan ने रखी डिनर पार्टी
मुंबई में अपने घर में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक डिनर का आयोजन किया था। अफगानी खिलाड़ी- राशिद खान और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी शामिल थे। साथ ही इरफान पठान के बड़े भाई युसूफ पठान भी मौजूद थे। भारतीय सिंगर अदनान सामी, सुनील शेट्टी, सुभाष घाई भी शामिल थे। वहीं भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच भी मौजूद थे। जिसकी खास तस्वीरें इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है-
यहां देखें इरफान पठान द्वारा साझा की गई तस्वीरें-
What a night we had, having these wonderful Afghans at home with my own friends and family. ❤️ #family #friends pic.twitter.com/hoqTZiVlbF
What a night we had, having these wonderful Afghans at home with my own friends and family. ❤️ #family #friends pic.twitter.com/hoqTZiVlbF
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 7, 2023
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 7, 2023
यह भी पढ़े- AUS vs AFG: मार्नस लाबुशेन के रन आउट के बाद राशिद खान ने स्टोइनिश-स्टार्क को दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 7वां विकेट
जानें ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच का हाल-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बोर्ड पर लगाए। इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक (129 रन) की पारी टीम के लिए खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में नजर आई। टीम ने 91 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल ने गियर बदला और शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया को गेम में अभी बनाए रखा है।