Asadullah Khan (Pic Source-Twitter)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर काफी बदलाव देखने को मिले हैं और असादुल्लाह खान को एक बार फिर से बोर्ड का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। बता दें, नूरुलहक मलिकजई ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह अब असादुल्लाह खान एक बार फिर से मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में नजर आएंगे।
असादुल्लाह खान ने 2021 में अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता की भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि कतर के मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल के बाद वह इस भूमिका में फिर से लौटने के लिए काफी उत्साहित हैं।
लीडरशिप में बदलाव के साथ 4 सदस्यीय चयन पैनल में मीर मुबारिज और अहमद शाह को शामिल किया जाएगा जबकि ताज मलिक आलम और मोहम्मद खान जादरान घरेलू चयनकर्ता बने रहेंगे। इसी के साथ नूरुलहक मलिकजई ने मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपने अनुभव को लेकर काफी चीजों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि परिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से वो इस भूमिका को जारी नहीं रख पाएंगे।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक, नूरुलहक मलिकजई ने कहा कि, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम करना मेरे लिए सच में काफी सम्मान की बात थी। हालांकि पारिवारिक और मेरी व्यक्तिगत चीजों की वजह से मैं अब इस भूमिका को आगे जारी नहीं रख पाऊंगा। मैंने समिति के सदस्य के रूप में एसीबी के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने का अनुरोध किया है और मैं असादुल्लाह खान और बोर्ड को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हूं।’
मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं मुख्य चयनकर्ता की भूमिका फिर से निभाने जा रहा हूं: असादुल्लाह खान
असादुल्लाह खान ने कहा कि, ‘ मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि मैं खिलाड़ियों के मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक बार फिर से भूमिका को निभाने जा रहा हूं। ACB मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है और मेरे पास यहां पर काम करने का काफी अनुभव है। मैं बस यही चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में काफी कुछ हासिल करें और अपने देश का नाम रोशन करें। हम टैलेंटेड खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देंगे।’