हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम की, खेल के सबसे छोटे प्रारुप में कमान संभालने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि रोहित को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के बाद, अब वह किसी मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं तकरीबन 14 महीने बाद टी20 मैच खेलने के तैयार हैं।
दूसरी ओर, इस टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर सकते हैं। आइए आपको इस खास रिकाॅर्ड के बारे में आपको बताते हैं-
धोनी के इस रिकाॅर्ड की करेंगे रोहित बराबरी
बता दें कि अगर रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 3-0 से सीरीज जिताने में कामयाब रहते हैं। तो वह भारत की ओर से पुरुष टी20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे। गौरतलब है कि रोहित ने अपनी कप्तानी में अभी तक 51 मैचों में 39 जीत हासिल की है।
तो वहीं धोनी ने भारत की 72 मैचों में कमान संभाली जिसमें उन्हें 42 मैचों में जीत मिली। इसके अलावा रोहित का टी20 में जीत का प्रतिशत धोनी और विराट कोहली (50 मैचों में 60 प्रतिशत) से कहीं बेहतर है। इसके अलावा अब लगभग पक्का माना जा रहा है कि रोहित ही भारतीय टीम की 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कमान संभालेंगे।
अफगानिस्तान बनाम भारत टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच, 11 जनवरी गुरूवार, मोहाली
दूसरा टी20 मैच, 14 जनवरी रविवार, इंदौर
तीसरा टी20 मैच, 17 जनवरी बुधवार, बैंगलोर
ये भी पढ़ें- SA20 2024 Prize Money: अवाॅर्ड्स, प्राइज मनी और वो सभी जानकारी जो आपको SA20 के बारे में आपको पता होनी चाहिए