Skip to main content

ताजा खबर

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अब इसी तरीके से पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में बना सकती है अपनी जगह

Pakistan Cricket Team. (Image Source: X)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन इस समय टीम बहुत ही खराब स्थिति में है।

बता दें, पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका को बड़े रन चेज में 6 विकेट से मात दी। हालांकि इसके बाद उनका लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले उनको भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 विकेट से हराया उसके बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से मात दी। इन दो हार के झटको से टीम उबर पाती उसके पहले ही अफगानिस्तान ने भी टीम को 8 विकेट से करारी मात दी।

हालांकि अब तमाम पाकिस्तानी फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि किसी भी तरह उनकी टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ले। पाकिस्तान के अभी तक चार अंक हैं और उन्हें अब अपने बचे हुए तीनों मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी हो गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान को अब अपने बचे हुए तीन मैच दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना है। इन तीन मुकाबलों के अलावा उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच खेलना होगा और जीतना भी होगा।

अब यहां से पाकिस्तान को अपने सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी बेहद जरूरी

अगर पाकिस्तान को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यहां से सभी मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। यही नहीं टीम को बड़े अंतर से मुकाबले जीतने होंगे। इस समय टीम का नेट रन रेट -0.400 है।

पाकिस्तान को अब अपना सर्वश्रेष्ठ खेल इस टूर्नामेंट में दिखाना बेहद जरूरी हो गया है। एक भी मैच हारना उनके लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकता है। अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और उनको हराना इतना आसान नहीं होगा।

 

 

আরো ताजा खबर

IPL 2025: Arshdeep Singh की घर वापसी, पंजाब किंग्स ने RTM यूज कर 18 करोड़ में खरीदा

Arshdeep Singh (Photo Source: X)IPL 2025 Auction, Arshdeep Singh: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सउदी अरब, जेद्दा में शुरू हो चुका है। ऑक्शन में सबसे पहले बोली भारतीय युवा तेज गेंदबाज...

IPL 2025 Mega Auction: Jos Buttler को गुजरात टाइटंस ने खरीदा, 15.75 करोड़ की लगी बोली

Jos Buttler (Pic Source-X)IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत आज से हो रही है। ऑक्शन के पहले दो सेट में मार्की प्लेयर्स पर बोली लगी। इसी कड़ी में...

Mitchell Starc को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लेकिन सैलरी में हुई भारी कटौती

Mitchell Starc (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत आज से हो रही है। ऑक्शन के पहले दो सेट में मार्की प्लेयर्स पर बोली लगी। इसी कड़ी...

IPL Auction में Shreyas Iyer पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा

Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)IPL 2025 Auction, Shreyas Iyer: भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चैंपियन बनी थी।...